मेरी बैस्टी मेरी डायरी# डायरी लेखन प्रतियोगिता -17-Dec-2021
27 दिसम्बर
जून की यादें...
जून की शुरुआत के साथ नई उम्मीदें और आशा जगी
काश! सब कुछ पहले जैसा हो जाऐ
ये महामारी खत्म हो जाऐ
हम खुल कर बिना मास्क के साँस ले सके
अपने बडे़ बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के लिए
उनके चरण छू प्रणाम कर सके
अपने यार दोस्तों के गले मिल सके
संग बैठे हँसी मजाक फिर से कर सके हम
बेख़ौफ गलियों सड़को पर टहले
स्ट्रीट फूड...
हाय! वो गोलगप्पे
फिर से ठेले वाले भईया
आ जाओ हमारी भी गलियां
प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले सके हम
पूछो उनसे जो दो साल से ना गई है मायके
क्या हाल हो रहा है हमारा
हे जून देवता कर दो पूरी हमारी ईच्छा
(पता नहीं जून देवता हैं भी या नहीं)
बस जिस महीनें सब हो जाऐगा ठीक
वही महीना हमारे लिए होगा देवता सरीक
अरे! बेस्टी बोर हो गई क्या??
कविता की कविता सुनकर
पता नहीं यार! सच में कब सब ठीक होगा। मैं तो ठीक हो गई, पर डर तो गया नहीं है ना, कभी भी नाक और आँख में जरा सी भी जलन होती है तो ब्लैक फंगस..
हे भगवान अब दया करो।
संदीप कौर जी की पंजाबी में लिखी कविता एक और मौका (ਇਕ ਹੋਰ ਮੌਕਾ) बहुत ही अच्छी लगी। सच
कई बार इंसान जब बार बार मरने की कोशिश करता है तब भी हर बार बच जाता है। आखिर क्यों?? भगवान उसे एक और मौका देते हैं जीने का क्योंकि उसे किसी खास मकसद से भेजा गया है दुनिया में।
मकसद खत्म होने से पहले इस धरती पर ही टिके रहना है
शायद यह मुझ पर ही लिखा गया है बेस्टी। यानि भगवान हर बार मुझे नया मौका देते रहे जिससे एक दिन मैं एक लेखिका और कवयित्री बन जाऊं और प्रतिलिपि पर लिखती जाऊँ . . इसके आगे क्या होगा राम जी।
दस जून को वट सावित्री की पूजा थी, बहुत अच्छी तरह हो गई थी। हर बार की तरह इस बार भी अपने आंगन में बरगद की डाली से मैंने जैठानी और देवरानी के साथ मिलकर पूजा की और कथा सुनी।
इस महीने बैस्टी तुझे संग की बातें एक मंच पर प्रथम स्थान पर चुनी गई, ईनामी राशि 500 रुपए मायने नहीं रखते पर वो प्रथम स्थान पर अपना नाम ... बहुत ही मीठी प्यारी सी याद है।अब भी जब लेखन सफर में सफलता नहीं मिल ये देखती हूं तो उस ऐप पर जा अपना नाम विजेताओं की सूची में देख आती हूं।
चल रखती हूँ अब, मेरी बातें कईयों को पसंद नहीं आती। पर तूँ मेरी बेस्टी मेरी डायरी है मेरी पक्की साथी
मेरी हर बात चुपचाप सुनती जाती।
****
कविता झा'काव्या कवि'
#लेखनी
# डायरी लेखन प्रतियोगिता
Ali Ahmad
27-Dec-2021 07:23 PM
इक खूबसूरत लेखन
Reply